CG Ration Card Form PDF- यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते हैं ,जिसके लिए आपके आवेदन फार्म की आवश्यकता है , तो यह जानकारी आपके लिए ही है । इस जानकारी के मदद से आप छत्तीसगढ़ शासन के वेबसाइट से राशन कार्ड हेतु आवेदन फार्म और घोषणा पत्र घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं ,फिर आवेदन को फिल करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन सुविधा है ,लेकिन वह नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए है ,ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है | यदि नगरीय क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं ,दोनों ही क्षेत्रों के लिए आपको पहले आवेदन फार्म और शपथ पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।
राशन कार्ड हेतु आवेदन फार्म और शपथ पत्र डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप इसे अपने मोबाइल से ही डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपसे राशन कार्ड हेतु आवेदन फार्म और शपथ पत्र घर बैठे डाउनलोड करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस लिए इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें ।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड फॉर्म PDF
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं ,राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड आवेदन फॉर्म और शपथ पत्र तथा कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी । छत्तीसगढ़ सरकार राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन फार्म और शपथ पत्र खाद्य विभाग के वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराती है। जहां से कोई भी पात्र नागरिक APL/BPL आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के पश्चात ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राशन कार्ड के लाभ-
- राशन कार्ड के मदद से सब्सिडी दर पर चावल, शक्कर नमक आदि प्राप्त किया जा सकता है।
- राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है।
- छत्तीसगढ़ शासन के ज्यादातर योजनाओं का लाभ राशन कार्ड के आधार पर ही दिया जाता है ।
- जिनके पास अंत्योदय, प्राथमिकता , निराश्रित, निशक्तजन राशन कार्ड होता है , उन्हें ज्यादातर योजनाओं के लिए पात्र माना जाता है।
राशन कार्ड के प्रकार-
- प्राथमिकता
- अंत्योदय
- निराश्रित
- निशक्तजन
- सामान्य राशन कार्ड
राशन कार्ड बनाने हेतु शुल्क –
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राशन कार्ड जारी करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है प्राथमिकता वाले राशन कार्ड ,अंत्योदय राशन कार्ड, निराश्रित और निशक्तजन राशन कार्ड बिल्कुल भी फ्री में जारी किया जाता है , वहीं सामान्य राशन कार्ड के लिए मात्र ₹10 शुल्क देना होता है।
राशन कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज-
- मुखिया का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति
- निवास का प्रमाण हेतु आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,किसान का फोटो युक्त पासबुक की छाया प्रति, राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र।
प्राथमिकता वाले राशन कार्ड हेतु दस्तावेज-
ऊपर राशन कार्ड बनवाने हेतु जो दस्तावेजों की सूची दी गई है उसके अलावा प्राथमिकता वाले राशन कार्ड के लिए नीचे बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना होता है-
भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार , सीमांत कृषक परिवार एवं लघु कृषक परिवार हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र
असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत श्रमिक हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र
सन्न कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत श्रमिक के रूप में पंजीयन प्रमाण पत्र
अंत्योदय राशन कार्ड हेतु दस्तावेज-
ऊपर बताए गए सामान्य दस्तावेजों के अलावा अंत्योदय राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना होता है-
विशेष कमजोर समूह के परिवार हेतु जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
परिवार जिसकी मुखिया विधवा /परित्यक्ता अथवा एकांकी महिला है तो सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
ऐसे परिवार जिसकी मुखिया गंभीर ला इलाज बीमारी से पीड़ित है तो सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
ऐसे परिवार जिसकी मुखिया निशक्तजन हो तो सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
ऐसे परिवार जिसके मुखिया 60 वर्ष है उसे अधिक आयु वर्ग के हैं तथा जिनके पास आजीविका के लिए कोई साधन क्या सामाजिक सहायता नहीं है तो उसके निराश्रित पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीयन क्रमांक की छाया प्रति।
विमुक्त बंधवा मजदूर हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
मुखिया के पास आवास नहीं होने पर सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र।
राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है-
प्राथमिकता एवं अंत्योदय के नवीन राशन कार्ड हेतु राशन कार्ड अधिनियम 2016 में संलग्न प्रपत्र एक में कलेक्टर द्वारा स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के प्राकृतिक सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।
राशन कार्ड में नवीन सदस्यों का नाम जोड़ने अथवा उसके नाम इस अन्य राशन कार्ड में अंतरिक्ष करने हेतु राशन कार्ड अधिनियम 2016 के संलग्न प्रपत्र 2 में कलेक्टर द्वारा स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत के प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।
सामान्य राशन कार्ड एपीएल हेतु विभाग की वेबसाइट में अपलोड सामान्य राशन कार्ड बनाने हेतु प्रपत्र में कलेक्टर द्वारा स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करेगा।
आवेदन प्राप्ति पर संबंधित स्थानीय नगरी निकाय या ग्राम पंचायत के सक्षम प्राधिकारी आवेदन तथा संलग्न दस्तावेजों की जांच करेगा वह दस्तावेज सही पाए जाने पर नगरी क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी या आयुक्त अथवा उसके द्वारा प्राधिकृत सक्षम अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा राशन कार्ड जारी करने की कार्यवाही अथवा आवेदन अनुसार राशन कार्ड में आवश्यक संशोधन सदस्यों के अंतरण की कार्यवाही की जाएगी।
राशन कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें-
Step -1 यदि आप एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन फार्म और घोषणा पत्र फार्म की आवश्यकता होगी इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में khadya.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही खाद्य विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना है।
Step -2 अब खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर आपको नीले कलर के बैकग्राउंड वाले भाग में जनभागीदारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, धान मक्का एवं चावल उपार्जन आनलाईन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग,शिकायत एवं निवारण प्रणाली ऑनलाइन,छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012 ऑनलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इन विकल्पों में से जन भागीदारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -3अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको नीचे की ओर आना है, नीचे की ओर आने पर अधिसूचना एवं शासन आदेश के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया APL राशन कार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र ,BPL राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा।
आप अपने आवश्यकता अनुसार जिस प्रकार के राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं , एपीएल या बीपीएल उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही आवेदन फार्म और घोषणा पत्र डाउनलोड हेतु ओपन हो जाएगा।
Screenshots: